मारपीट में दो घायल, एक गिरफ्तार
मारपीट में दो घायल, एक गिरफ्तारचतरा. प्रखंड के डमडोइया गांव में मंगलवार को जानवरों द्वारा फसल चराने को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई़ इसमें दो लोग घायल हो गये़ गंभीर रूप से घायल धनेश्वर दांगी को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया़ दोनों गुट की ओर से सदर […]
मारपीट में दो घायल, एक गिरफ्तारचतरा. प्रखंड के डमडोइया गांव में मंगलवार को जानवरों द्वारा फसल चराने को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई़ इसमें दो लोग घायल हो गये़ गंभीर रूप से घायल धनेश्वर दांगी को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया़ दोनों गुट की ओर से सदर थाना में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने एक गुट के बली महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़