सब स्टेशन में करंट लगने से वद्यिुतीकर्मी घायल
सब स्टेशन में करंट लगने से विद्युतीकर्मी घायल दारू. कवालू सब स्टेशन में कार्यरत बिजली कर्मचारी करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना मंगलवार रात 9.30 बजे की है. करंट से घायल वीरेंद्र सिंह का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. कैसे घटी घटना : कवालू सब स्टेशन में पर्याप्त […]
सब स्टेशन में करंट लगने से विद्युतीकर्मी घायल दारू. कवालू सब स्टेशन में कार्यरत बिजली कर्मचारी करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना मंगलवार रात 9.30 बजे की है. करंट से घायल वीरेंद्र सिंह का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. कैसे घटी घटना : कवालू सब स्टेशन में पर्याप्त लाइट की व्यवस्था नहीं है. कर्मचारी रात के अंधेरे में मरम्मत का कार्य करते हैं. सोमवार को भी रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं थी. सब स्टेशन के टाटीझरिया फीडर में करीब साढ़े नौ बजे तकनीकी खराबी आ गयी. इस फीडर से जुड़े सभी गांव अंधेरे में समा गये. सब स्टेशन में कार्यरत एसबीओ वीरेंद्र सिंह रात में मरम्मत के लिए पोल पर चढ़े. अंधेरे की वजह से ऊपर से गुजरे हाइ टेंशन तार दिखाई नहीं दिया. जिससे वह एचटी लाइन के चपेट में आ गये. इससे उनका हाथ व पैर गंभीर रूप से झुलस गया. पोल पर से गिरने से सिर पर भी गहरी चोट लगी है. कई घंटे बाद घायल कर्मचारी होश में आया : जानकारी के अनुसार सब स्टेशन में विद्युत कर्मी वीरेंद्र सिंह अकेले काम कर रहे थे. दुर्घटना के बाद वह अचेत हो गया. रात में ओस पड़ने के बाद घायल कर्मचारी को होश आया. उसके बाद घटना की जानकारी विभाग व अपने परिजनों को दिया. लोग घायल अवस्था में उन्हें सदर अस्पताल ले आये. घटना मानवीय भूल की वजह से : सहायक अभियंता सीएम शर्मा ने कहा कि सब स्टेशन में लाइट के लिए सीएफएल लगाया गया है. यह घटना मानवीय भूल की वजह से हुई है.