दिल्ली में घायल हुए मजदूर की मौत

इचाक : दिल्ली में घायल हुए मजदूर इंदो राम (35 वर्ष) पिता केवल भुइयां की मौत सोमवार रात उनके पैतृक गांव लोटवा में हो गयी. 10 दिन पूर्व इंदो समेत पांच मजदूरों को मंडईकला गांव का ठिकेदार शकील अंसारी मजदूरी कराने दिल्ली ले गया था. ठेकेदार शकील अंसारी का कहना है कि तीन नवंबर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2013 1:55 AM

इचाक : दिल्ली में घायल हुए मजदूर इंदो राम (35 वर्ष) पिता केवल भुइयां की मौत सोमवार रात उनके पैतृक गांव लोटवा में हो गयी. 10 दिन पूर्व इंदो समेत पांच मजदूरों को मंडईकला गांव का ठिकेदार शकील अंसारी मजदूरी कराने दिल्ली ले गया था.

ठेकेदार शकील अंसारी का कहना है कि तीन नवंबर को दिल्ली में इंदो राम अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. जिससे वह घायल हो गया. ठेकेदार ने प्राथमिक उपचार के बाद चार दिन पूर्व उसे लोटवा गांव पहुंचा दिया.

एक दिन के बाद उसकी स्थिति बिगड़ गयी. परिजन इलाज के लिए उसे हजारीबाग ले गये, जहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया. गरीबी की वजह से परिजन उसका इलाज नहीं करा कर गांव ले आये. सूचना पाकर जिप सदस्य ललिता देवी, प्रमुख सरिता देवी, मुखिया झमन रजक, पंसस कौलेश्वर राम मंगलवार को लोटवा गांव पहुंचे.

जनप्रतिनिधियों के कहने पर ठेकेदार शकील अंसारी ने मृत मजदूर के परिजन को 50 हजार रुपये देने की बात स्वीकार की. जनप्रतिनिधियों ने भी आर्थिक सहयोग किया. इसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया. इधर ग्रामीण जगन्नाथ उरांव, शनिचर उरांव, राधा बल्लभ मिंज, सुनील लकड़ा, प्रदीप राम समेत अन्य ग्रामीणों का कहना है कि रोजगार नहीं मिलने के कारण यहां से कई युवक दूसरे जगह पलायन कर गये हैं.

Next Article

Exit mobile version