राज सिंह चौहान ने रोड शो किया
राज सिंह चौहान ने रोड शो किया 24 बरही 03 रोड शो करते राज सिंह चौहानबरही. बरही पश्चिमी जिला परिषद सीट के उम्मीदवार अधीर सिंह उर्फ राज सिंह चौहान ने मंगलवार को बरही में रोड शो किया़ वे जुलूस के साथ हजारीबाग रोड, तिलैया रोड, गया रोड व धनबाद रोड पर घूमे. मतदाताओं का हाथ […]
राज सिंह चौहान ने रोड शो किया 24 बरही 03 रोड शो करते राज सिंह चौहानबरही. बरही पश्चिमी जिला परिषद सीट के उम्मीदवार अधीर सिंह उर्फ राज सिंह चौहान ने मंगलवार को बरही में रोड शो किया़ वे जुलूस के साथ हजारीबाग रोड, तिलैया रोड, गया रोड व धनबाद रोड पर घूमे. मतदाताओं का हाथ उठा कर अभिवादन किया़ रोड शो में अब्दुल मनान वारसी, विनोद सिंह, कृष्णा प्रजापति, गुरुदेव सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे़ महिलाओं की संख्या काफी थी़ बरही पूर्वी पंचायत, बरही पश्चिमी पंचायत सहित चौक बाजार के मतदाताओं से उन्होंने अपने पक्ष में वोट की अपील की़ कहा कि चुनाव जीतने के बाद सभी वर्ग के लोगों के लिए काम करूंगा. बरही का नक्शा बदल दूंगा़