नक्सलियों से संबंध रखने वाले चार पकड़ाये 33
नक्सलियों से संबंध रखने वाले चार पकड़ाये 33चतरा पुलिस ने की सदर थाना क्षेत्र के न्यू नगर बांधगाड़ी में छापामारीचारों युवक भाड़े पर घर लेकर पिछले डेढ़-दो माह से रह रहे थेवरीय संवाददाता, रांचीचतरा पुलिस की टीम ने मंगलवार की अहले सुबह सदर थाना क्षेत्र के न्यू नगर बांधगाड़ी के एक घर में छापामारी की. […]
नक्सलियों से संबंध रखने वाले चार पकड़ाये 33चतरा पुलिस ने की सदर थाना क्षेत्र के न्यू नगर बांधगाड़ी में छापामारीचारों युवक भाड़े पर घर लेकर पिछले डेढ़-दो माह से रह रहे थेवरीय संवाददाता, रांचीचतरा पुलिस की टीम ने मंगलवार की अहले सुबह सदर थाना क्षेत्र के न्यू नगर बांधगाड़ी के एक घर में छापामारी की. पुलिस ने घर में रुके चार युवकों को पकड़ा. सूत्रों के मुताबिक पकड़े गये चारों युवक नक्सली संगठन से जुड़े हैं. हालांकि पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पकड़े गये युवक नक्सली संगठन से जुड़े लोगों से संबंध रखते हैं. सोमवार की रात ही चतरा पुलिस की टीम वहां के एसपी सुरेंद्र झा के नेतृत्व में रांची पहुंची थी. टीम ने अहले सुबह न्यू नगर बांधगाड़ी के एक घर में छापामारी की. जिस घर से चारों युवकों को पकड़ा गया है, वह कोकर निवासी एक व्यक्ति का है. चारों युवक भाड़े पर घर लेकर पिछले डेढ़-दो माह से रह रहे थे. सूत्रों के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़ा नक्सली भाड़े के मकान में रह रहा है. इसी सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची थी. हालांकि छापामारी के वक्त वह बड़ा नक्सली घर में नहीं था. आसपास के लोगों के मुताबिक चारों युवक किसी प्राइवेट कंपनी में काम करने की बात कहते थे. साथ ही पास-पड़ोस के लोगों से घुलमिल कर रहते थे.
