बरकट्ठा में गला घोंट कर युवक की हत्या
बरकट्ठा में गला घोंट कर युवक की हत्या हजारीबाग- गाेरहर के लेंबुआ निवासी था सुरेश रवानी- घर के पीछे मिला शव- पिता ने लगाया बहू पर हत्या कराने का आरोप- थाना में दर्ज करायी शिकायतप्रतिनिधि, बरकट्ठा (हजारीबाग)गोरहर थाना क्षेत्र के ग्राम लेंबुआ में सुरेश रवानी (28) की गला घोंट कर हत्या कर दी गयी. वह […]
बरकट्ठा में गला घोंट कर युवक की हत्या हजारीबाग- गाेरहर के लेंबुआ निवासी था सुरेश रवानी- घर के पीछे मिला शव- पिता ने लगाया बहू पर हत्या कराने का आरोप- थाना में दर्ज करायी शिकायतप्रतिनिधि, बरकट्ठा (हजारीबाग)गोरहर थाना क्षेत्र के ग्राम लेंबुआ में सुरेश रवानी (28) की गला घोंट कर हत्या कर दी गयी. वह राधेश्याम रवानी का पुत्र था. घर के पीछे स्थित खेत में उसका शव मिला़ मंगलवार की सुबह सुरेश की पत्नी पूनम देवी ने पति का शव देख कर शोर मचाया. पूनम ने बताया कि सुरेश 12 बजे रात में अपने घर से बाहर निकले थे़ वहीं सुरेश के पिता ने पुलिस के समक्ष बहू पर आराेप लगाते हुए कहा कि उसने सुपारी देकर अपने पति की हत्या करवायी है़ पूनम का पति सुरेश के साथ संबंध ठीक नहीं चल रहा था़ घटना की सूचना पर बरही डीएसपी सुनील रजवार, बरकट्ठा पुलिस निरीक्षक मनीष लाल व गोरहर थाना प्रभारी मुनेंद्र राय घटनास्थल पर पहुंचे. जांच-पड़ताल की. पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि सुरेश की बेरहमी से पिटाई करने के बाद गला घोंट कर हत्या कर दी गयी. इस बाबत सुरेश के पिता राधेश्याम के लिखित आवेदन पर गोरहर थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
