आचार संहित के उल्लघंन का मामला दर्ज
आचार संहित के उल्लघंन का मामला दर्ज कोडरमा बाजार. इंदरवा पंचायत के पंसस प्रत्याशी वृजनंदन यादव पर आचार संहिता के उल्लघंन का मामला दर्ज कराया गया़ एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार के निर्देश पर कोडरमा सीओ अतुल कुमार ने कोडरमा थाना में मामला दर्ज कराया है. एसडीओ श्री बरदियार ने बताया कि उक्त प्रत्याशी के पिता […]
आचार संहित के उल्लघंन का मामला दर्ज कोडरमा बाजार. इंदरवा पंचायत के पंसस प्रत्याशी वृजनंदन यादव पर आचार संहिता के उल्लघंन का मामला दर्ज कराया गया़ एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार के निर्देश पर कोडरमा सीओ अतुल कुमार ने कोडरमा थाना में मामला दर्ज कराया है. एसडीओ श्री बरदियार ने बताया कि उक्त प्रत्याशी के पिता बासुदेव यादव इंदरवा में पीडीएस दुकानदार हैं. मंगलवार को बासुदेव यादव ने अपने पुत्र को चुनाव में लाभ दिलवाने के लिए लोगों के बीच राशन कार्ड बांटे थे. इस संबंध में उपायुक्त को लिखित शिकायत मिलने के बाद उनके द्वारा जांच करने पर मामला सही पाया गया. इसके बाद उक्त कार्रवाई की गयी.