….गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाया गया
….गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाया गया25 हैज 3 में गुरुग्रंथ साहब25 हैज 4 में कीर्तन कार्यक्रम में उपस्थित डीआइजी उपेंद्र कुमार व अन्य25 हैज 5 में कार्यक्रम में शामिल महिलाएं25 हैज 6 में रागी जत्था भजन सुनातेहेडलाइन…मिटी धुंध जग चानन होया… हजारीबाग. प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी का 546 वां प्रकाश […]
….गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाया गया25 हैज 3 में गुरुग्रंथ साहब25 हैज 4 में कीर्तन कार्यक्रम में उपस्थित डीआइजी उपेंद्र कुमार व अन्य25 हैज 5 में कार्यक्रम में शामिल महिलाएं25 हैज 6 में रागी जत्था भजन सुनातेहेडलाइन…मिटी धुंध जग चानन होया… हजारीबाग. प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी का 546 वां प्रकाश पर्व श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया. हजारीबाग गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा को आकर्षक फूलों व विद्युत प्रकाश से सजाया गया . आनंदपुर साहेब के रागी जत्था भाई हरजीत सिंह ने भजन कीर्तन से सभी संगत को नेहाल किया. ग्रंथी भाई दर्शन सिंह ने भी कीर्तन प्रस्तुत किया. पिछले पांच दिनों में निकाली गयी प्रभातफेरी का स्वागत करनेवाले लोगों को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया. इसमें बाबूलाल, सुरेंद्र टूटेजा, नरेंद्र सिंह राजू बग्गा, बाबू गोवर्धन लाल, मोहित सोंधी, बबलू भंडारी, रिंकू भंडारी, हरवंश सिंह होर्रा, रंजीत होर्रा एवं शम्मी होर्रा सम्मानित हुए. साथ ही संगत की सेवा करनेवाले परिवारों को भी सरोपा दिया गया. अरदास के बाद कड़ा प्रसाद का वितरण हुआ. गुरु के लंगर अटूट वितरण में सभी भक्त शामिल हुए. सभी धर्मो के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.गुरुद्वारा अध्यक्ष सरकार अवतार सिंह ने सभी लोगों को गुरु पर्व पर बधाई दी. प्रकाश पर्व कार्यक्रम में डीआइजी उपेंद्र कुमार,पूर्व आइजी दीपक कुमार वर्मा, एसडीओ अनुज प्रसाद, अध्यक्ष अवतार सिंह, उपाध्यक्ष मनींद्र सिंह मदन, सचिव देवेंद्र सिंह बग्गा, संयुक्त सचिव कंवलजीत सिंह,जसमित सिंह, कोषाध्यक्ष मनींद्र सिंह, सह कोषाध्यक्ष राजेंदर पाल सिंह समेत काफी संख्या में सिख समाज के लोग मौजूद थे.