… बगैर इजाजत वाले प्रचार वाहनों को पकड़ा
… बगैर इजाजत वाले प्रचार वाहनों को पकड़ा 25 बरही 01 प्रचार वाहनों को पकड़ते बीडीओ बरही़ बरही बीडीओ विवेक कुमार मेहता ने बुधवार को बरही चौक पर कई उम्मीदवारों के प्रचार वाहनों को पकड़ा़ उन्होंने बताया कि प्रचार वाहनों की अनुमति पत्र की जांच की जा रही है. बिना अनुमति के प्रचार वाहन का […]
… बगैर इजाजत वाले प्रचार वाहनों को पकड़ा 25 बरही 01 प्रचार वाहनों को पकड़ते बीडीओ बरही़ बरही बीडीओ विवेक कुमार मेहता ने बुधवार को बरही चौक पर कई उम्मीदवारों के प्रचार वाहनों को पकड़ा़ उन्होंने बताया कि प्रचार वाहनों की अनुमति पत्र की जांच की जा रही है. बिना अनुमति के प्रचार वाहन का उपयोग करने वाले उम्मीदवारों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी़ चुनाव प्रचार के लिए वाहन के साथ साथ उस पर लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति होनी चाहिए़ जो उम्मीदवार बिना अनुमति लिए प्रचार वाहन में लाउडस्पीकर का उपयोग कर रहे हैं. उनके विरुद्ध चुनाव आचार संहिता का मामला दर्ज किया जायेगा़ प्रशासन द्वारा बिना अनुमति के वाहनों को पकड़ने की कार्रवाई के फलस्वरूप प्रचार वाहनों में भगदड़ की स्थिति बन गयी थी़ कई उम्मीदवारों के प्रचार वाहन भागकर इधर उधर छुप गये़ बरही चौक पर चुनावी शोर कुछ थम सा गया है़ इस कार्रवाई में बरही थाना प्रभारी रामपूजन सिंह सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे़