मौका मिला, तो क्षेत्र की तसवीर बदल दूंगी : रितिका
मौका मिला, तो क्षेत्र की तसवीर बदल दूंगी : रितिका फोटो- सिमरिया 4 में जनसंपर्क अभियान चलाती रितिका सिंहसिमरिया़ सिमरिया पश्चिमी से जिला परिषद प्रत्याशी रितिका सिंह ने गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ उन्होंने मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की़ उन्होंने कहा कि अगर मैं चुनाव में विजयी होती हूं, तो […]
मौका मिला, तो क्षेत्र की तसवीर बदल दूंगी : रितिका फोटो- सिमरिया 4 में जनसंपर्क अभियान चलाती रितिका सिंहसिमरिया़ सिमरिया पश्चिमी से जिला परिषद प्रत्याशी रितिका सिंह ने गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ उन्होंने मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की़ उन्होंने कहा कि अगर मैं चुनाव में विजयी होती हूं, तो हर खेतों में पानी पहुंचाने का काम करूंगी़ बिजली, बेरोजगारी, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी समस्या को दूर करूंगी़ रितिका ने जबडा, नवादा, कसारी, कुटी, आरसेल, जिरवाखुर्द, सलगी आदि गांवों का दौरा किया़ मौके पर रामनारायण सिंह, छोटू सिंह, अनिरुद्ध सिंह, आनंद सिंह आदि थे़