19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने नदी में लगायी डुबकी

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने नदी में लगायी डुबकीफोटो- 25 सीएच 2 में नदी में स्नान करते श्रद्धालु, 3 में सत्यनारायण भगवान का कथा सुनते श्रद्धालु, 4 में मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की भीड, 5 में हरि कीर्तन में शामिल लोगप्रतिनिधि, चतराकार्तिक पूर्णिमा के मौके पर हेरू डैम में लगने वाले मेले में बुधवार को […]

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने नदी में लगायी डुबकीफोटो- 25 सीएच 2 में नदी में स्नान करते श्रद्धालु, 3 में सत्यनारायण भगवान का कथा सुनते श्रद्धालु, 4 में मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की भीड, 5 में हरि कीर्तन में शामिल लोगप्रतिनिधि, चतराकार्तिक पूर्णिमा के मौके पर हेरू डैम में लगने वाले मेले में बुधवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी़ हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने हेरू नदी में स्नान करने के बाद शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की़ पूजा को लेकर सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही़ मेले में महिला व बच्चों ने झूला के अलावा चाट, गोलगप्पा व अन्य व्यंजनों का लुत्फ उठाया़ मेला को लेकर यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे़ इस बार मेले में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे थे़ वहीं जिले के विभिन्न जलाश्यों में लोगों ने स्नान कर भगवान विष्णु व सूर्य देवता की पूजा की़ इस मौके पर कई घरों में सत्यनारायण भगवान की पूजा की गयी़ लोगों ने कथा भी सुनी़ं शहर के छठ तालाब, कठौतिया तालाब, हरलाल तालाब, बाबा घाट व पुरैनिया तालाब में श्रद्धालुओं ने स्नान किया़गिद्धौर. कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बलबल स्थित मां बागेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की़ पवित्र गरम जलकुंड में स्नान कर लोगों ने दान पुण्य भी किया़ प्रखंड के अलावा हजारीबाग जिले के अन्य प्रखंडों से भी श्रद्धालु यहां पहुंचे थे़ यहां महिला श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक थी़ हर वर्ष यहां मकर संक्रांति व कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने आते हैं. कुंदा.कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बुधवार को महादेव मठ स्थित सूर्य कुंड नदी में हजारों श्रद्धालुओं ने स्थान कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की़ उक्त नदी गया (बिहार) जिला की फल्गु नदी का उदगम स्थल है़ इसके बाद श्रद्धालुओं ने महादेव मठ स्थित प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाया़ प्रखंड के अलावा प्रतापपुर, चतरा, हंटरगंज समेत कई जगहों से श्रद्धालु पहुंचे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें