मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करें
मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करें तीसरे चरण के मतदान को लेकर डीसी ने की बैठकनक्सली व अपराधियों के खिलाफ अभियान चलायें : एसपी फोटो : बैठक करते डीसी, एसपी व अन्य, 25 सीएच 1 में़ प्रतिनिधि, चतरा उपायुक्त अमित कुमार ने तीसरे चरण के मतदान को लेकर बुधवार को विकास भवन में बैठक […]
मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करें तीसरे चरण के मतदान को लेकर डीसी ने की बैठकनक्सली व अपराधियों के खिलाफ अभियान चलायें : एसपी फोटो : बैठक करते डीसी, एसपी व अन्य, 25 सीएच 1 में़ प्रतिनिधि, चतरा उपायुक्त अमित कुमार ने तीसरे चरण के मतदान को लेकर बुधवार को विकास भवन में बैठक की़ श्री कुमार ने कलस्टर पर विधि-व्यवस्था, मतदान कर्मियों को कलस्टर पर आने-जाने का रूट चार्ट व सुरक्षा के इंतजाम को लेकर चर्चा की़ उन्होंने जिला सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के अलावा चतरा, कान्हाचट्टी व प्रतापपुर के निर्वाची पदाधिकारियों को कलस्टर पर मतदान कर्मियों के लिए ठहरने व खाने-पीने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया़ उपायुक्त ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने को लेकर मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे़ निर्भीक व निष्पक्ष मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने को कहा़ उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटक व फुटबॉल मैच के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करें. वहीं एसपी एसके झा ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया़ थाना प्रभारियों को नक्सली, अपराधी व असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया़ बैठक में डीडीसी बिरसाय उरांव, एसी इंद्रदेव मंडल, सीएस डॉ एसपी सिंह, डीइओ मुक्ति रानी, डीएसइ अखिलेश चौधरी व एसडीपीओ ज्ञान रंजन के अलावे कई बीडीओ व थाना प्रभारी उपस्थित थे़