कौलेश्वरी व लेंबोइयां मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
कौलेश्वरी व लेंबोइयां मंदिर में उमड़े श्रद्धालु फोटो : हंटरगंज 1 में कौलेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु़हंटरगंज. कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बुधवार को प्रखंड के तालाब व नदी में श्रद्धालुओं ने स्नान कर पूजा की़ इस मौके पर कौलेश्वरी पर्वत पर बिहार व झारखंड से सैकड़ों लोग पहुंचे़ लोगों ने पहाड़ी पर स्थित […]
कौलेश्वरी व लेंबोइयां मंदिर में उमड़े श्रद्धालु फोटो : हंटरगंज 1 में कौलेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु़हंटरगंज. कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बुधवार को प्रखंड के तालाब व नदी में श्रद्धालुओं ने स्नान कर पूजा की़ इस मौके पर कौलेश्वरी पर्वत पर बिहार व झारखंड से सैकड़ों लोग पहुंचे़ लोगों ने पहाड़ी पर स्थित तालाब में स्नान कर मंदिर में पूजा की़ प्रधान पुजारी रामानुज मिश्रा ने बताया कि इस दिन पूजा करने से भक्तों पर शिव की कृपा बनी रहती है. इस मौके पर कई प्रत्याशियों ने भी पूजा की़ फोटो : पत्थलगड्डा 1 में मेला में आये श्रद्धालु़ पत्थलगड्डा. लेंबोइयां मंदिर परिसर में कार्तिक पूर्णिमा के मेला का आयोजन किया गया़ मेला में पत्थलगड्डा व गिद्धौर प्रखंड के अलावा कई अन्य प्रखंड के लोग पहुंचे़ कार्तिक पूर्णिमा को लेकर लोगों ने यहां पूजा की़ मेले में आर्य म्यूजिकल ग्रुप पत्थलगड्डा की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ वहीं बच्चों ने गीत, नृत्य व भाषण प्रस्तुत किया़