प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, कर रहे विकास के वादे
प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, कर रहे विकास के वादेफोटो : टंडवा 4 में रामलखन चौरसिया, 5 में रूपमणी, 6 में आराधना, टंडवा. गाड़ीलौंग के मुखिया प्रत्याशी रामलखन चौरसिया ने गाड़ीलौंग, चट्टीगाड़ीलौंग, कामता आदि गांवों का दौरा कर विकास के नाम पर वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि मौका मिला, तो गाड़ीलौंग को आदर्श पंचायत बनायेंगे़ वहीं […]
प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, कर रहे विकास के वादेफोटो : टंडवा 4 में रामलखन चौरसिया, 5 में रूपमणी, 6 में आराधना, टंडवा. गाड़ीलौंग के मुखिया प्रत्याशी रामलखन चौरसिया ने गाड़ीलौंग, चट्टीगाड़ीलौंग, कामता आदि गांवों का दौरा कर विकास के नाम पर वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि मौका मिला, तो गाड़ीलौंग को आदर्श पंचायत बनायेंगे़ वहीं रूपमणि देवी ने कुमडांगकला, होन्हे, कोयद, सोपारम, बरकुटे आदि गांवों का दौरा किया़ उन्होंने कहा कि मतदाताओं का सहयोग मिला, तो हर हाथ को काम मिलेगा़ पोकला उर्फ कसियाडीह पंचायत की मुखिया प्रत्याशी आराधना देवी ने गांवों में जनसंपर्क किया़ उन्होंने घाघरा, पोकला, बिंगलात, आदि गांवों में जाकर मतदाताओं से एक मौका मांगा़