… सामाजिक न्याय व विकास का काम करेंगे : शफीक

… सामाजिक न्याय व विकास का काम करेंगे : शफीक 25 बरही 04- मोटरसाइकिल करते सफीक खान बरही़ भंडारों पंचायत मुखिया प्रत्याशी शफीक खान उर्फ पप्पू खान ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत मोटरसाइकिल रैली निकाली़ रैली ने अलकडीहा, बेरीसाल, धोबियापहरी, बेहराबाद, तेतरिया भंडारो, पुरहरा, हथगड्ढा, भंडारों सहित कई गांवों का भ्रमण किया. उम्मीदवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 8:31 PM

… सामाजिक न्याय व विकास का काम करेंगे : शफीक 25 बरही 04- मोटरसाइकिल करते सफीक खान बरही़ भंडारों पंचायत मुखिया प्रत्याशी शफीक खान उर्फ पप्पू खान ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत मोटरसाइकिल रैली निकाली़ रैली ने अलकडीहा, बेरीसाल, धोबियापहरी, बेहराबाद, तेतरिया भंडारो, पुरहरा, हथगड्ढा, भंडारों सहित कई गांवों का भ्रमण किया. उम्मीदवार शफीक खान ने मतदाताओं से वोट की अपील की और विश्वास दिलाया कि चुनाव जीत कर सभी समाज के कल्याण व गांव के विकास का कार्य करेंगे. रैली में सत्तारखान, कयूम अंसारी, साजिद अंसारी, सकील खान, नसीम खान,जुम्मन खान हलीम खान, रउफखान कासिम अंसारी बंशी राणा, भोला यादव, छत्रधारी पासवान, तुलसी पासवान, राजकुमार पासवान बुधन रविदास सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version