गरीबों की आवाज बनूंगी : चमेली
गरीबों की आवाज बनूंगी : चमेली बरही. पूर्वी जिला परिषद उम्मीदवार चमेली देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाया़ उनके साथ उनके पति केदार पासवान व कई कार्यकर्त्ता थे़ वे भंडारो, अलकडिहा, गरजामो, लखना, दुलमाहा व धनवार पंचायत के मतदाताओं से मिलीं. अपने लिए वोट मांगा़ कहा कि- पंचायत समिति सदस्य के रूप में मैंने सबके कल्याण […]
गरीबों की आवाज बनूंगी : चमेली बरही. पूर्वी जिला परिषद उम्मीदवार चमेली देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाया़ उनके साथ उनके पति केदार पासवान व कई कार्यकर्त्ता थे़ वे भंडारो, अलकडिहा, गरजामो, लखना, दुलमाहा व धनवार पंचायत के मतदाताओं से मिलीं. अपने लिए वोट मांगा़ कहा कि- पंचायत समिति सदस्य के रूप में मैंने सबके कल्याण व विकास के लिए काम किया है़ जिला परिषद सदस्य के रूप में भी मैं सभी के लिए कार्य करूंगी़ महिला, दलित, अल्पसंख्यक व सभी पिछड़ा वंचित वर्ग की आवाज बनूंगी़