..विधायक ने घटिया सड़क नर्मिाण का किया विरोध

..विधायक ने घटिया सड़क निर्माण का किया विरोध फोटो- 26 सीएच 1 में विधायक गणेश गंझूचतरा़ सिमरिया विधायक गणेश गंझू ने टंडवा में घटिया सड़क निर्माण किये जाने का विरोध किया़ साथ ही कहा कि संवेदक द्वारा कालीकरण का कार्य में अनियमितता बरती जा रही है़ ग्रामीणों के विरोध के बाद भी संवेदक ने सुधार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 6:51 PM

..विधायक ने घटिया सड़क निर्माण का किया विरोध फोटो- 26 सीएच 1 में विधायक गणेश गंझूचतरा़ सिमरिया विधायक गणेश गंझू ने टंडवा में घटिया सड़क निर्माण किये जाने का विरोध किया़ साथ ही कहा कि संवेदक द्वारा कालीकरण का कार्य में अनियमितता बरती जा रही है़ ग्रामीणों के विरोध के बाद भी संवेदक ने सुधार नहीं किया़ उन्होंने कहा कि सड़क कालीकरण कार्य की जांच करायेंगे़ सरकार को पत्र लिखकर संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करेंगे़ उन्होंने कहा कि सडक के कालीकरण में कम अलकतरा का प्रयोग किया जा रहा है़ जिसके कारण सड़क को बहुत जल्द उखड़ने का डर है़ ग्रामीणों की शिकायत पर उन्होंने संवेदक को कार्यों में सुधार लाने को कहा था़ इसके बावजूद संवेदक मनमाने ढंग से कार्य करा रहा है़ विधायक ने इटखोरी थाना प्रभारी बिनोद सिंह द्वारा निर्दोष ग्रामीणों को घरों से बुलाकर पिटाई करने का विरोध किया है़ इसकी शिकायत एसपी से की है़ विधायक ने कहा कि थाना प्रभारी अपने आदतों से बाज नहीं आये तो इसकी शिकायत डीजीपी से करेंगे़

Next Article

Exit mobile version