कर्मियों को बंधक बनाया, छोड़ा

कर्मियों को बंधक बनाया, छोड़ा टंडवा . नावाडीह उर्फ तेलीयाडीह पंचायत अंतर्गत हेसातु गांव के तीन बूथ व सिदपा के एक बूथ का स्थानांतर किये जाने से स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गये़ आक्रोशित लोगों ने बूथ में लिखित केंद्र संख्या का नाम बदलने गये, तो प्रखंड के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी परवेज आलम व एक पेंटर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 7:06 PM

कर्मियों को बंधक बनाया, छोड़ा टंडवा . नावाडीह उर्फ तेलीयाडीह पंचायत अंतर्गत हेसातु गांव के तीन बूथ व सिदपा के एक बूथ का स्थानांतर किये जाने से स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गये़ आक्रोशित लोगों ने बूथ में लिखित केंद्र संख्या का नाम बदलने गये, तो प्रखंड के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी परवेज आलम व एक पेंटर को बंधक बना लिया़ ग्रामीणों का कहना है कि जहां बूथ का स्थानांतरण किया गया है, वह दूसरे पंचायत में है़ इस कारण मतदाताओं को वोट करने के लिए पांच से सात किमी की दूर करना पडेगा़ पिछले वर्ष भी बूथ स्थानांतरण किये जाने के कारण ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया था़ पुन: ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की धमकी दी है़ बाद में परशुराम प्रसाद के आश्वासन के बाद बंधकों को छोड़ दिया गया. पुलिस अधीक्षक से भी लोगों की बात करायी गयी.

Next Article

Exit mobile version