मंजू ने मोटरसाइकिल रैली निकाली

मंजू ने मोटरसाइकिल रैली निकाली26हैज2में-रैली में मंजू देवी व समर्थकबरही. बरही प्रखंड के दुल्माहा पंचायत से मुखिया पद की उम्मीदवार मंजू देवी ने अपने समर्थकों के साथ मोटरसाइकिल रैली निकाली. उन्होंने कहा कि आदर्श पंचायत बनाने और घर-घर में विकास लाने के लिए अपना समर्थन हमें दें. पति महेश यादव ने कहा कि आपके विश्वास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 7:22 PM

मंजू ने मोटरसाइकिल रैली निकाली26हैज2में-रैली में मंजू देवी व समर्थकबरही. बरही प्रखंड के दुल्माहा पंचायत से मुखिया पद की उम्मीदवार मंजू देवी ने अपने समर्थकों के साथ मोटरसाइकिल रैली निकाली. उन्होंने कहा कि आदर्श पंचायत बनाने और घर-घर में विकास लाने के लिए अपना समर्थन हमें दें. पति महेश यादव ने कहा कि आपके विश्वास व हमारे प्रयास से ही इस क्षेत्र में काम होगा. इस मौके पर नारायण यादव, संजय यादव, मुरली यादव, रामदेव यादव, अशोक यादव, गणेश यादव, संजय यादव, महमूद अली, परमेश्वर पासवान, अनवर अली, दिनेश पासवान के अलावा काफी समर्थक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version