थमा भोंपू का शोर, प्रत्याशी पहुंचे डोर टू डोर फोटो- सिमरिया 7 में राधेश्याम पांडेय, 8 में उमा देवी, 9 में सुगन महतो, 10 अनिता देवी, 11 में रजिया खातून, 12 में सुलेखा केसरी, 13 में तिलेश्वरी कुमारी, 14 में मुक्ता पांडेय व 15 में गौतम सिंहसिमरिया़ द्वितीय चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी़ भोंपू का शोर थमते ही प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर अपने पक्ष में वोट मांगा़ जिला परिषद, मुखिया, पंसस व वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों को सुबह से ही डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट मांगते देखे गये़ कई प्रत्याशियों ने सुख दुख में साथ रहने तो कई ने भ्रष्टाचार समाप्त तो कई ने विकास के नाम पर वोट मांगा़ सिमरिया पूर्वी के जिला परिषद प्रत्याशी राधेश्याम पांडेय ने कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर वोट मांगा़ बानासाडी के मुखिया प्रत्याशी उमा देवी ने मतदाताओं से एक मौका देने की अपील की़ डाडी के मुखिया प्रत्याशी सुगन महतो, अनिता ेदेवी ने मतदाताओं से पंचायत के चहुंमुखी विकास के नाम पर वोट मांगा़ बन्हें के मुखिया प्रत्याशी रजिया खातून ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों के नाम पर वोट मांगी़ वहीं सुलेखा केसरी ने जनता को मान सम्मान देने के लिए अपने पक्ष में वोट करने की अपील की़ पुंडरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मुक्ता पांडेय ने कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर पति के अधूरे कार्यों को पूरा करने के नाम पर वोट मांगा़ उन्होंने पुंडरा, सिकरी, टुटीलावा, कदले, चौथा आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ वहीं इसी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी तिलेश्वरी कुमारी ने पुंडरा को आदर्श पंचायत बनाने के नाम पर वोट मांगा़ सिमरिया पूर्वी क्षेत्र के जिप प्रत्याशी गौतम सिंह ने कई गांवों में डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से वोटा मांगा़
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
थमा भोंपू का शोर, प्रत्याशी पहुंचे डोर टू डोर
Advertisement
थमा भोंपू का शोर, प्रत्याशी पहुंचे डोर टू डोर फोटो- सिमरिया 7 में राधेश्याम पांडेय, 8 में उमा देवी, 9 में सुगन महतो, 10 अनिता देवी, 11 में रजिया खातून, 12 में सुलेखा केसरी, 13 में तिलेश्वरी कुमारी, 14 में मुक्ता पांडेय व 15 में गौतम सिंहसिमरिया़ द्वितीय चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement