बसंत ने घर-घर जा कर मांगा वोट
बसंत ने घर-घर जा कर मांगा वोट 26हैज7में- जनसंपर्क करते बसंत मेहताचौपारण. चौपारण प्रखंड के पंचायत करमा से मुखिया पद के उम्मीदवार बसंत कुमार मेहता ने डोर-टू-डोर जा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि करमा को आदर्श पंचायत बनाना ही हमारा लक्ष्य है. विकास भी होगा. ईमानदार भी हूं. गरीबों का सम्मान भी होगा. […]
बसंत ने घर-घर जा कर मांगा वोट 26हैज7में- जनसंपर्क करते बसंत मेहताचौपारण. चौपारण प्रखंड के पंचायत करमा से मुखिया पद के उम्मीदवार बसंत कुमार मेहता ने डोर-टू-डोर जा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि करमा को आदर्श पंचायत बनाना ही हमारा लक्ष्य है. विकास भी होगा. ईमानदार भी हूं. गरीबों का सम्मान भी होगा. इस मौके पर इनके साथ काफी संख्या में समर्थक उपस्थित थे.