चमेली ने जनसंपर्क कर मांगा समर्थन
चमेली ने जनसंपर्क कर मांगा समर्थन 26हैज8में- समर्थकों के साथ जनसंपर्क करतीं चमेली देवी़बरही. बरही प्रखंड के भाग-पांच से जिला परिषद की उम्मीदवार चमेली देवी ने जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए एक मौका हमें दें. केदार पासवान भंडारो ने कहा कि इस क्षेत्र […]
चमेली ने जनसंपर्क कर मांगा समर्थन 26हैज8में- समर्थकों के साथ जनसंपर्क करतीं चमेली देवी़बरही. बरही प्रखंड के भाग-पांच से जिला परिषद की उम्मीदवार चमेली देवी ने जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए एक मौका हमें दें. केदार पासवान भंडारो ने कहा कि इस क्षेत्र की समस्या को अच्छे तरीके से जानते हैं. इसे तुरंत खत्म करेंगे. इस मौके पर ताहिर हुसैन, मुबारक अंसारी, जीबराइल अंसारी, मो शौकत अली, बहादुर पासवान, मनोज पासवान, मो शहनवाज, मो रफीक अंसारी, मो शमीम अंसारी, मो तैयब, मो जाबीर के अलावा कई लोग उपस्थित थे.