जनता की सेवा नि:स्वार्थ भाव से करूंगी : कुलसुम
जनता की सेवा नि:स्वार्थ भाव से करूंगी : कुलसुम 26 बीकेटी 6 में-कुलसुम खातूनबरकट्ठा. बरकट्ठा जिला परिषद क्षेत्र सात की उम्मीदवार कुलसुम खातून पति असमत अंसारी ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. कुलसुम ने जिप क्षेत्र के दर्जनों गांवों में मतदाताओं से मिल कर अपने लिए समर्थन मांगा. कहा कि आप मुझे क्षेत्र के विकास […]
जनता की सेवा नि:स्वार्थ भाव से करूंगी : कुलसुम 26 बीकेटी 6 में-कुलसुम खातूनबरकट्ठा. बरकट्ठा जिला परिषद क्षेत्र सात की उम्मीदवार कुलसुम खातून पति असमत अंसारी ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. कुलसुम ने जिप क्षेत्र के दर्जनों गांवों में मतदाताओं से मिल कर अपने लिए समर्थन मांगा. कहा कि आप मुझे क्षेत्र के विकास के लिए एक बार सहयोग करें. आपके एक वोट से बरकट्ठा का आने वाला भविष्य जुड़ा है. मैं जात-पात से हट कर लोगों की सेवा करूंगी. गरीबों को उनका हक, अधिकार एवं महिलाओं को आगे लाने का काम करूंगी़