गैड़ा का सर्वांगीण विकास करूंगी : बसंती
गैड़ा का सर्वांगीण विकास करूंगी : बसंती 26बीकेटी 14 में-बसंती देवीबरकट्ठा. गैड़ा पंचायत से मुखिया पद की उम्मीदवार बसंती देवी (पति रामदेव यादव) ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. बसंती ने बसरामो, छहरिया, कुरचुनो, गैड़ा का भ्रमण कर लोगों से समर्थन मांगा. कहा कि मैं पिछले पांच वर्षों से बिना भेदभाव के विकास का कार्य […]
गैड़ा का सर्वांगीण विकास करूंगी : बसंती 26बीकेटी 14 में-बसंती देवीबरकट्ठा. गैड़ा पंचायत से मुखिया पद की उम्मीदवार बसंती देवी (पति रामदेव यादव) ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. बसंती ने बसरामो, छहरिया, कुरचुनो, गैड़ा का भ्रमण कर लोगों से समर्थन मांगा. कहा कि मैं पिछले पांच वर्षों से बिना भेदभाव के विकास का कार्य की हूं. क्षेत्र में समुचित सिंचाई की व्यवस्था, पेयजल़, सड़कों का निर्माण कराऊंगी. भ्रमण में मनोज यादव़, सीताराम राणा, अंबिका राणा, गणेश मिर्धा, चुंडक राम आदि शामिल थे़