भीखी ने क्षेत्र भ्रमण कर मांगा समर्थन

भीखी ने क्षेत्र भ्रमण कर मांगा समर्थन 26 बीकेटी 7 में-भीखी सिंह़चलकुशा. सुदन पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार भीखी सिंह ने क्षेेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. भीखी ने पंचायत क्षेेत्र का भ्रमण कर मतदाताओं से अपने लिए समर्थन मांगा. कहा कि मैं पिछले पांच वर्षों से लोगाें की समस्याओं का समाधान एवं नि:स्वार्थ सेवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 7:38 PM

भीखी ने क्षेत्र भ्रमण कर मांगा समर्थन 26 बीकेटी 7 में-भीखी सिंह़चलकुशा. सुदन पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार भीखी सिंह ने क्षेेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. भीखी ने पंचायत क्षेेत्र का भ्रमण कर मतदाताओं से अपने लिए समर्थन मांगा. कहा कि मैं पिछले पांच वर्षों से लोगाें की समस्याओं का समाधान एवं नि:स्वार्थ सेवा करता आ रहा हूं. पंचायत क्षेत्र के कृषि बहुल इलाके में सिंचाई, पेयजल एवं शिक्षा के गुणवता में सुधार लाना प्राथमिकता होगी़