क्षेत्र की उन्नति के लिए समर्थन दें : सिकंदर
क्षेत्र की उन्नति के लिए समर्थन दें : सिकंदर 26 बीकेटी 3 में-सिकंदर अली़चलकुशा. चलकुशा जिला परिषद क्षेत्र-नौ के उम्मीदवार सिकंदर अली ने क्षेत्र में जनसंर्पक अभियान चलाया. सिकंदर ने विभिन्न गांव का भ्रमण कर मतदाताओं से एक बार समर्थन मांगा. कहा कि मैं वर्षों से जनता का नि:स्वार्थ भाव से सेवा करते आ रहा […]
क्षेत्र की उन्नति के लिए समर्थन दें : सिकंदर 26 बीकेटी 3 में-सिकंदर अली़चलकुशा. चलकुशा जिला परिषद क्षेत्र-नौ के उम्मीदवार सिकंदर अली ने क्षेत्र में जनसंर्पक अभियान चलाया. सिकंदर ने विभिन्न गांव का भ्रमण कर मतदाताओं से एक बार समर्थन मांगा. कहा कि मैं वर्षों से जनता का नि:स्वार्थ भाव से सेवा करते आ रहा हूं. प्रखंड की जन समस्याओं को क्रमानुसार दूर कर क्षेत्र का पूर्ण विकास करुंगा़. चलकुशा में सामुदायिक अस्पताल एवं पावर सब स्टेशन का निर्माण कराना प्राथमिकता होगी़