जिप प्रत्याशी शांति प्रिया ने मतदाताओं से मांगा वोट
जिप प्रत्याशी शांति प्रिया ने मतदाताओं से मांगा वोट26केरेडारी6 में- सभा में शामिल लोगकेरेडारी. दक्षिणी क्षेत्र की जिप उम्मीदवार शांति प्रिया पति प्रेमचंद महतो ने केरेडारी, कराली मार्ग में चुनाव कार्यालय खोला. उदघाटन प्रत्याशी शांति प्रिया ने किया. इसके बाद केरेडारी, सलगा, पेटो, कराली, जोको समेत कई गांवों का दौरा किया. मतदाताओं से मिल कर […]
जिप प्रत्याशी शांति प्रिया ने मतदाताओं से मांगा वोट26केरेडारी6 में- सभा में शामिल लोगकेरेडारी. दक्षिणी क्षेत्र की जिप उम्मीदवार शांति प्रिया पति प्रेमचंद महतो ने केरेडारी, कराली मार्ग में चुनाव कार्यालय खोला. उदघाटन प्रत्याशी शांति प्रिया ने किया. इसके बाद केरेडारी, सलगा, पेटो, कराली, जोको समेत कई गांवों का दौरा किया. मतदाताओं से मिल कर अपने पक्ष में वोट मांगा. कहा कि एक मौका दें क्षेत्र का विकास करूंगी. मौके पर बैजनाथ महतो, संजय महतो, तैयब अंसारी, धीरंजन सिंह, सत्यनारायण तिवारी, विनोद सिंह, अरुण साव, लीलाधर महतो, अनिता देवी, साधना तिवारी समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.