चौकीदार बन कर पंचायत की सेवा करूंगा : मो सफाद्दीन
चौकीदार बन कर पंचायत की सेवा करूंगा : मो सफाद्दीन 26 हैज 81 जनसंपर्क करते मो सफाद्दीन चौपारण. प्रखंड के चयकला पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी मो सफाद्दीन ने गुरुवार को पंचायत का भ्रमण कर अपने पक्ष में वोट मांगा़ सफाद्दीन ने कहा कि मौका दीजिये चौकीदार बन कर पंचायत वासियों की वफादारी करूंगा़ […]
चौकीदार बन कर पंचायत की सेवा करूंगा : मो सफाद्दीन 26 हैज 81 जनसंपर्क करते मो सफाद्दीन चौपारण. प्रखंड के चयकला पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी मो सफाद्दीन ने गुरुवार को पंचायत का भ्रमण कर अपने पक्ष में वोट मांगा़ सफाद्दीन ने कहा कि मौका दीजिये चौकीदार बन कर पंचायत वासियों की वफादारी करूंगा़ समाज के अंतिम आदमी तक विकास का लाभ पहुंचाना हमारा लक्ष्य है़ जाति, धर्म से उठ कर समाज की सेवा किया हूं ़ भविष्य में भी सेवा करने का वचन देता हूं ़ उनके साथ बलराम कुमार दांगी, अवध दांगी, कामेश्वर भुइयां, मो समा अख्तर निजामी, गणेश भुइयां, जागेश्वर भुइयां सहित कई लोग शामिल थे.