विकास करने का मौका दें : प्रेम मेहता
विकास करने का मौका दें : प्रेम मेहता 26 इचाक 3- जनसंपर्क करते मुखिया प्रत्याशी प्रेम कुमार मेहता इचाक. बरियठ पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार मेहता ने बरियठ व भुसाई गांव का दौरा किया. उन्होंने कहा कि सेवा करने का एक मौका दें. चुनाव जीता तो हर गरीब को उसका हक और […]
विकास करने का मौका दें : प्रेम मेहता 26 इचाक 3- जनसंपर्क करते मुखिया प्रत्याशी प्रेम कुमार मेहता इचाक. बरियठ पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार मेहता ने बरियठ व भुसाई गांव का दौरा किया. उन्होंने कहा कि सेवा करने का एक मौका दें. चुनाव जीता तो हर गरीब को उसका हक और अधिकार दिलाना हमारी प्राथमिकता होगी. जनता का साथ मिला तो सबको समान दरजा दिलाना और पंचायत के समस्याओं को आम लोगों की सहमति से सलटाने का काम करूंगा. संपूर्ण विकास और आदर्श पंचायत मेरा लक्ष्य है. दौरे में लालमोहन मेहता, सीताराम मेहता, सुनील मेहता, छोटी मेहता, शशि कुमार, सीता देवी, सुरेंद्र मेहता, निर्मल राज, प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे.