लीड ़ कालाबाजारी के लिए ले जा रहा चावल पकड़ाया

लीड ़ कालाबाजारी के लिए ले जा रहा चावल पकड़ाया 26हैज50 में जब्त किये गये चावल के पास खड़े ग्रामीणविष्णुगढ़. थाना क्षेत्र के करगालो-बगोदर सड़क पर कालाबाजारी के लिए बाजार में बेचने के लिए ले जा रहे चावल को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके साथ कालाबाजारी में संलिप्त व्यापारी को भी पकड़ लिया गया. पकड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 7:54 PM

लीड ़ कालाबाजारी के लिए ले जा रहा चावल पकड़ाया 26हैज50 में जब्त किये गये चावल के पास खड़े ग्रामीणविष्णुगढ़. थाना क्षेत्र के करगालो-बगोदर सड़क पर कालाबाजारी के लिए बाजार में बेचने के लिए ले जा रहे चावल को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके साथ कालाबाजारी में संलिप्त व्यापारी को भी पकड़ लिया गया. पकड़े गये करगालो निवासी व्यापारी भोला साव पिता स्व गोवर्धन साव ने जन वितरण प्रणाली की दुकान से चावल खरीद कर बेचे जाने की बात स्वीकार की है. कहा कि गांव के ही एक डीलर से चावल खरीद कर बेचने के लिए बगोदर ले जाया जा रहा था. जानकारी के अनुसार व्यापारी डीलर से चावल खरीद कर वाहन पर लाद कर बेचने जा रहा था. इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली. ग्रामीण एकजुट होकर वाहन का पीछा किया. इसकी खबर लगते ही चालक वाहन से बोरियों को उतारकर फेंक कर चलता बना. वहीं व्यापारी बोरियों के पास खड़ा रहा. मौके पर ग्रामीण पहुंचे और व्यापारी को बोरियों के साथ पकड़ लिया. छानबीन के दौरान 20 बोरियों में चावल तथा 16 बोरियों में धान भरा हुआ पाया गया. ग्रामीणों द्वारा सख्ती से पूछताछ के बाद व्यापारी ने कालाबाजारी की बात स्वीकार की. इस बात की जानकारी ग्रामीणों ने सीओ सह एमओ रंजीत लोहरा को दी. सीओ ने कालाबाजारी में शामिल लोगों पर कार्रवाई की बात कही. मामले की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो पायी है.

Next Article

Exit mobile version