जिप प्रत्याशी सरिता देवी ने मांगा वोट
जिप प्रत्याशी सरिता देवी ने मांगा वोट26 केरेडारी 7 में प्रत्याशी सरिता देवीकेरेडारी. जिला परिषद दक्षिणी क्षेत्र की प्रत्याशी सरिता देवी ने क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया. वह पेटो, कराली, कुठान, बेलतू,गर्रिकला आदि गांवों के मतदाताओं से मिली. उन्होंने अपने पक्ष में वोट मांगा. कहा कि गांव में आज भी सड़क, बिजली,पानी की […]
जिप प्रत्याशी सरिता देवी ने मांगा वोट26 केरेडारी 7 में प्रत्याशी सरिता देवीकेरेडारी. जिला परिषद दक्षिणी क्षेत्र की प्रत्याशी सरिता देवी ने क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया. वह पेटो, कराली, कुठान, बेलतू,गर्रिकला आदि गांवों के मतदाताओं से मिली. उन्होंने अपने पक्ष में वोट मांगा. कहा कि गांव में आज भी सड़क, बिजली,पानी की समस्या व्याप्त है. लोगों को इन समस्याओं से निजात दिलाने का काम करूंगी. क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करूंगी. मौके पर शंभु गुप्ता, जगमोहन महतो, लक्ष्मण साव, राजकुमार महतो, जीतेंद्र महतो एवं पंकज साहा आदि शामिल थे.