ओओओ पिकअप वैन से कुचल कर एक की मौत

ओओओ पिकअप वैन से कुचल कर एक की मौत कोडरमाखुटा बाजार में हुई दुर्घटना प्रतिनिधि, सतगावां थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटा में गुरुवार को पिकअप वैन से कुचल कर बालेश्वर प्रसाद यादव (55) की मौत हो गयी. झांझीडीह निवासी बालेश्वर प्रसाद (पिता स्व सोमर महतो) अपने बड़े बेटे जयेंद्र यादव के साथ मोटरसाइकिल से खुटा बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 8:42 PM

ओओओ पिकअप वैन से कुचल कर एक की मौत कोडरमाखुटा बाजार में हुई दुर्घटना प्रतिनिधि, सतगावां थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटा में गुरुवार को पिकअप वैन से कुचल कर बालेश्वर प्रसाद यादव (55) की मौत हो गयी. झांझीडीह निवासी बालेश्वर प्रसाद (पिता स्व सोमर महतो) अपने बड़े बेटे जयेंद्र यादव के साथ मोटरसाइकिल से खुटा बाजार आया था. यहां वह चमारी चौधरी की दुकान पर धान झारने वाली झरनी मशीन खरीदने के लिए रुका . उसका बेटा दुकान के अंदर खरीदारी करने गया और बालेश्वर मोटरसाइकिल के पास ही खड़ा था. इसी दौरान पास से गुजर रही अनियंत्रित पिकअप वैन (जेएच02सी-4203) की चपेट में आ गया. घटनास्थल पर ही बालेश्वर प्रसाद यादव की मौत हो गयी. वैन को बबलू कुमार (पिता सदानंद मिस्त्री) चला रहा था. घटना के बाद चालक वाहन को छोड़ फरार हो गया. मौके पर पहुंचे सतगावां थाना के एसआइ विजय सिंह, उपेेंद्र यादव ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया. शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version