..क्षेत्र का संपूर्ण विकास हमारा लक्ष्य : वीणा भोक्ता
..क्षेत्र का संपूर्ण विकास हमारा लक्ष्य : वीणा भोक्ता फोटो- 27 सीएच 3 में वीणा भोक्ताचतरा़ चतरा पश्चिमी जिला परिषद प्रत्याशी वीणा भोक्ता ने शुक्रवार को कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ इस दौरान मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट कर अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने की अपील की़ उन्होंने कहा कि राजनीतिक […]
..क्षेत्र का संपूर्ण विकास हमारा लक्ष्य : वीणा भोक्ता फोटो- 27 सीएच 3 में वीणा भोक्ताचतरा़ चतरा पश्चिमी जिला परिषद प्रत्याशी वीणा भोक्ता ने शुक्रवार को कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ इस दौरान मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट कर अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने की अपील की़ उन्होंने कहा कि राजनीतिक विरासत में मिली है, विकास कैसे करनी है उनके जेहन में है़ जनता मौका देती है तो उनके विश्वास पर खरा उतरूंगी़ उन्होंने कहा कि गरीबों व कमजोर वर्ग के लोगों को हक दिलाऊंगी़ पूरे क्षेत्र का संपूर्ण विकास हमारा लक्ष्य है़ सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारूंगी़ बीणा ने सिकिद, कठौन, जमुनियां तरी, दुधौरी, चेतमा, सिंदुवारी, भुईयांडीह के अलावे बरैनी, नावाडीह, कदले, लुटू आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़