…सत्यानंद भोक्ता ने मांगा वोट

…सत्यानंद भोक्ता ने मांगा वोट फोटो- 27 सीएच 2 में मतदाताओं से पुतोह के लिये वोट मांगते सत्यानंद भोक्ताचतरा़ पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ब्राह्मण पंचायत का दौरा कर अपनी पतोहू बीणा भोक्ता के लिए वोट मांगा़ साथ ही कहा कि जब वे विधायक व मंत्री थे तो क्षेत्र का विकास किया़ अब विकास रूक गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 6:36 PM

…सत्यानंद भोक्ता ने मांगा वोट फोटो- 27 सीएच 2 में मतदाताओं से पुतोह के लिये वोट मांगते सत्यानंद भोक्ताचतरा़ पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ब्राह्मण पंचायत का दौरा कर अपनी पतोहू बीणा भोक्ता के लिए वोट मांगा़ साथ ही कहा कि जब वे विधायक व मंत्री थे तो क्षेत्र का विकास किया़ अब विकास रूक गया है़ इसे बढ़ाने के लिए बीणा को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनावें. उन्होंने कहा कि सडक, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी समस्या को दूर की जायेगी़ श्री भोक्ता ने कहा कि बीणा पढी लिखी महिला प्रत्याशी है़ श्री भोक्ता ने मलिया, दुंबी, कोरचा, जयपुर, कोलाडीह, इस्लामनगर, सुरूज, भयपुर, होलमगडा, असानी, टुडाग, रमना व देवरिया आदि गांवों का दौरा किया़ मौके पर किशोर यादव, कासिम मियां, कुरबान मियां, विनय सिंह, नवल किशोर यादव, रामु यादव समेत कई उपस्थित थे़