चोरी के सामान के साथ युवक पकड़ाया

चोरी के सामान के साथ युवक पकड़ाया इचाक. रतनपुर गांव के सोना महतो, हरीकांत मेहता और मनोज कुमार के मेडिकल दुकान में चोरी की घटना को चोरों ने गुरुवार की रात अंजाम दिया. चोर सोना महतो, हरीकांत मेहता के घर का ताला तोड़ कर घुस गये. अलमीरा का ताला तोड़ कर सोने-चांदी के जेवरात और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 6:52 PM

चोरी के सामान के साथ युवक पकड़ाया इचाक. रतनपुर गांव के सोना महतो, हरीकांत मेहता और मनोज कुमार के मेडिकल दुकान में चोरी की घटना को चोरों ने गुरुवार की रात अंजाम दिया. चोर सोना महतो, हरीकांत मेहता के घर का ताला तोड़ कर घुस गये. अलमीरा का ताला तोड़ कर सोने-चांदी के जेवरात और बरतन की चोरी कर ली़ इसके बाद बजरंग बली चौक स्थित मनोज कुमार के मेडिकल दुकान का वेंटिलेटर तोड़ कर तीन हजार नकद चुरा लिये. अनुमान है कि इस वारदात में चोरों को दो लाख के जेवरात और बरतन हाथ लगे. ग्रामीणों ने सुबह घटना की जानकारी पुलिस को दी. ग्रामीणों की तत्परता से चोरी के सामान को बेचने के क्रम में चोर पिंटू मेहता (पिता विजय मेहता) ग्राम जलौंध को बरकाखुर्द गांव में पकड़ लिया गया. मौके पर पंहुची पुलिस ने युवक के पास से दो मोबाइल, चांदी का पायल, सिकड़ी, सोने का हार, टाप्स, झुमका, पर्स समेत नकद राशि बरामद किया है. गिरफ्तार युवक ने पुलिस के समक्ष क्षेत्र में चोरी के कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. पुलिस युवक से कड़ाई के साथ पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी युवक इचाक मोड़, चंदा चौक, बाजार और बैंक ऑफ इंडिया मंगुरा से लैपटाप की चोरी के साथ जलौंध गांव में चोरी की कई घटनाओं का आरोपी है. जिसकी तलाश पुलिस को थी.

Next Article

Exit mobile version