ट्रैक्टर से टकरायी कार, दो घायल

ट्रैक्टर से टकरायी कार, दो घायल 27 हैज2 में घायल युवक27 हैज 3 में दुर्घटनाग्रस्त कारहजारीबाग. एक अज्ञात ट्रैक्टर के डाला से हुंडई मैग्मा कार (जेएच 01बीसी/ 5797) टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अगले हिस्से का परकच्चा उड़ गया. घटना एनएच-33 हजारीबाग-रामगढ़ पथ पर स्थित मोरांगी क्रॉसिंग के पास घटी. कार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 7:23 PM

ट्रैक्टर से टकरायी कार, दो घायल 27 हैज2 में घायल युवक27 हैज 3 में दुर्घटनाग्रस्त कारहजारीबाग. एक अज्ञात ट्रैक्टर के डाला से हुंडई मैग्मा कार (जेएच 01बीसी/ 5797) टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अगले हिस्से का परकच्चा उड़ गया. घटना एनएच-33 हजारीबाग-रामगढ़ पथ पर स्थित मोरांगी क्रॉसिंग के पास घटी. कार पर सवार दोनों युवक रांची पिठोरिया कटमकुली गांव के सुहैल अख्तर (पिता सागीर अहमद) तथा आफताब अंसारी (पिता नूर मोहम्मद) हैं. कार हजारीबाग से रांची की ओर से जा रही थी. ट्रैक्टर कोनार नदी से बालू लेकर हजारीबाग की ओर जाने के लिए क्रॉसिंग से गुजर रहा था. इसी क्रम में तेज गति से आ रही कार उसके डाले से टकरा गयी.ग्रामीणों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला : दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने कार के अंदर खून से लथपथ फंसे दो युवकों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए मोरांगी के निवर्तमान मुखिया चौधरी प्रसाद साहू अपने बोलेरो से सदर अस्पताल ले जाकर भरती कराया. घायल युवकों के पास से उनका आइडी प्रूफ मिला. इसी के आधार पर मोरांगी गांव के गोपाल नारायण दास व अजय नारायण दास ने घायलों के परिजनों को सूचना कर दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.पर्स व आइडी प्रूफ ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया. इस क्रम में ट्रैक्टर लेकर चालक फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version