धर्मनाथ ने लोगों से मिल मांगा वोट
धर्मनाथ ने लोगों से मिल मांगा वोट27बीजी2 में धर्मनाथ महतोबड़कागांव. बड़कागांव पश्चिमी पंचायत समिति सदस्य के उम्मीदवार धर्मनाथ महतो ने ग्राम लंगातू, के रीगढ़र, महाटिकरा, चंदन टिल्हा, कोरियाडीह, खेरवाटिल्हा,गोविंदडीह,गौरवबाजार समेत अन्य टोलों में जनसंपर्क किया. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि हर गांव व गलियों में नाली,पीसीसी पथ बनाना,किसानों के लिए नि:शुल्क खाद-बीज, गरीबों को इंदिरा […]
धर्मनाथ ने लोगों से मिल मांगा वोट27बीजी2 में धर्मनाथ महतोबड़कागांव. बड़कागांव पश्चिमी पंचायत समिति सदस्य के उम्मीदवार धर्मनाथ महतो ने ग्राम लंगातू, के रीगढ़र, महाटिकरा, चंदन टिल्हा, कोरियाडीह, खेरवाटिल्हा,गोविंदडीह,गौरवबाजार समेत अन्य टोलों में जनसंपर्क किया. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि हर गांव व गलियों में नाली,पीसीसी पथ बनाना,किसानों के लिए नि:शुल्क खाद-बीज, गरीबों को इंदिरा आवास दिलाना एवं गांव का झगड़ा गांव में निबटाना हमारी प्राथमिकता है. मौके पर सिकंदर महतो समेत कई समर्थक मौजूद थे.