ओके़ खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी का अतिरक्ति प्रभार
ओके़ खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार रांची़ स्वास्थ्य विभाग ने खाद्य संरक्षा व मानक अधिनियम-06 के तहत कुल 28 चिकित्सकों को खाद्य संरक्षा पदाधिकारी (फूड सेफ्टी अॉफिसर) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. यहां चिकित्सकों के नाम तथा खाद्य संरक्षा पदाधिकारी के रूप में उनके कार्यक्षेत्र दिये […]
ओके़ खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार रांची़ स्वास्थ्य विभाग ने खाद्य संरक्षा व मानक अधिनियम-06 के तहत कुल 28 चिकित्सकों को खाद्य संरक्षा पदाधिकारी (फूड सेफ्टी अॉफिसर) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. यहां चिकित्सकों के नाम तथा खाद्य संरक्षा पदाधिकारी के रूप में उनके कार्यक्षेत्र दिये जा रहे हैं.नाम ® कार्यक्षेत्रडॉ एमपी सिंह ® बोकारो सदरडॉ जितेंद्र कुमार महली ® चतरा सदरडॉ सुधीर कुमार ® देवघर सदरडॉ आलोक विश्वकर्मा ® धनबाद सदरडॉ मो. जावेद ® दुमका सदरडॉ महेश्वर ® पू.सिंहभूम सदरडॉ दिनेश कुमार सिंह ® गढ़वा सदरडॉ नर्मला बेसरा ® गोड्डा सदरडॉ नागेंद्र प्रसाद गुप्ता ® गुमला सदरडॉ मुकेश कुमार राय ® गढ़वा सदरडॉ सुनील कुमार किस्कु ® जामताड़ा सदरडॉ रसिन रोमिला सांगा ® खूंटी सदरडॉ रवींद्र उरांव ® लातेहार सदरडॉ सुमन एक्का ® लोहरदगा सदरडॉ सुभाष चंद्र मुरमू ® पाकुड़ सदरडॉ चंद्र मोहन कुमार ® कोडरमा सदरडॉ राजेश्वर प्रसाद दास ® गिरडीह सदरडॉ यूपी सिन्हा ® पलामू सदरडॉ संजय ® रामगढ़ सदरडॉ रोशन मिंज ® साहेबगंज सदरडॉ मीरा मुर्मू ® सरायकेला सदरडॉ यमुना कुमारी ® सिमडेगा सदरडॉ जगन्नाथ हेंब्रम ® प.सिंहभूम सदरडॉ एनके भगत ® रांची शहरीडॉ सुरेंद्र सिंह ® रांची शहरीडॉ शिव कुमार ® रांची शहरीडॉ आलोक कुमार ® रांची शहरीडॉ अशोक कुमार ® रांची शहरी