सिमरिया में पुरुषों से अधिक महिलाओं ने किया मतदान
सिमरिया में पुरुषों से अधिक महिलाओं ने किया मतदान सिमरिया. सिमरिया में 74.62 प्रतिशत मतदान हुआ़ यह जानकारी निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ लीना प्रिया ने दी़ उन्होंने बताया कि प्रखंड में पुरुषों से अधिक महिलाओं ने मतदान किया़ 70.13 प्रतिशत पुरुष व 77.31 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया़ प्रखंड में मतदाताओं की संख्या 67,233 है़ […]
सिमरिया में पुरुषों से अधिक महिलाओं ने किया मतदान सिमरिया. सिमरिया में 74.62 प्रतिशत मतदान हुआ़ यह जानकारी निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ लीना प्रिया ने दी़ उन्होंने बताया कि प्रखंड में पुरुषों से अधिक महिलाओं ने मतदान किया़ 70.13 प्रतिशत पुरुष व 77.31 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया़ प्रखंड में मतदाताओं की संख्या 67,233 है़ इनमें 35,392 पुरुष व 31,841 महिला मतदाता हैं.उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर महिलाओं ने अधिक मतदान किया़ इस तरह आधी आबादी मतदान में आगे रही़ पुंडरा में सबसे अधिक मतदान हुआ़ यहां 80.90 प्रतिशत, एदला में 80.64 व चोपे पंचायत में सबसे कम 64 प्रतिशत मतदान हुआ़ जिरवाखुर्द में 73.02, जबड़ा में 76.16, कसारी में 74.69, सेरनदाग में 75.24, बगरा में 73.12, जांगी में 75.04, सबानों में 74.22, बन्हें में 69.83, पगार में 80.35, बानासाडी में 75.51, डाडी में 78.23, हुरनाली में 68.62, पिरी में 74.03, इचाक में 77.24 मतदान हुआ़