मधुमेह जागरूकता सह जांच शिविर पांच को

मधुमेह जागरूकता सह जांच शिविर पांच को हजारीबाग. मधुमेह जागरूकता सह जांच शिविर पांच दिसंबर को नगर भवन परिसर में लगेगा. शिविर का आयोजन दित्या डायबिटीज केयर सेंटर एवं रोटरी क्लब हजारीबाग की ओर से किया गया है. जिसमें बार-बार पेशाब आना, अधिक प्यास, अचानक वजन कम होना, घाव ठीक न होना समेत अन्य रोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 6:05 PM

मधुमेह जागरूकता सह जांच शिविर पांच को हजारीबाग. मधुमेह जागरूकता सह जांच शिविर पांच दिसंबर को नगर भवन परिसर में लगेगा. शिविर का आयोजन दित्या डायबिटीज केयर सेंटर एवं रोटरी क्लब हजारीबाग की ओर से किया गया है. जिसमें बार-बार पेशाब आना, अधिक प्यास, अचानक वजन कम होना, घाव ठीक न होना समेत अन्य रोगों की जांच की जायेगी. जिनकी आयु 45 से अधिक है वह ब्लड शूगर की जांच करा सकते हैं. यह जानकारी रोटरी क्लब के अध्यक्ष राधा मोहन प्रसाद एवं मधुमेह विशेषज्ञ डॉ एसके राजन ने दी.