दो दिन से अस्पताल में पड़ा है वृद्ध का शव
दो दिन से अस्पताल में पड़ा है वृद्ध का शव हजारीबाग. सदर अस्पताल में 60 वर्ष के वृद्ध व्यक्ति का शव पिछले दो दिनों से लावारिश हालत में पड़ा हुआ है. शव को लेने के लिए न उसके परिजन आये और न ही उसके मुहल्ले के लोगों ने पहल की. अंत में सदर अस्पताल प्रबंधन […]
दो दिन से अस्पताल में पड़ा है वृद्ध का शव हजारीबाग. सदर अस्पताल में 60 वर्ष के वृद्ध व्यक्ति का शव पिछले दो दिनों से लावारिश हालत में पड़ा हुआ है. शव को लेने के लिए न उसके परिजन आये और न ही उसके मुहल्ले के लोगों ने पहल की. अंत में सदर अस्पताल प्रबंधन ने इस लावारिश लाश को सम्मानजनक रूप से अंतिम संस्कार के लिए मुरदा कल्याण समिति को सौंप दिया. मुरदा कल्याण संस्था एक दिन और इंतजार कर शव का अंतिम संस्कार रविवार को करेगी. हालांकि वृद्ध व्यक्ति का नाम सदर अस्पताल के रजिस्टर में रमेश प्रसाद (पिता स्व गिरजा कुंदन) लिखा हुआ है. रजिस्टर के अनुसार मृत व्यक्ति का पता कुम्हार टोली पारनाला है. बीमार व्यक्ति रमेश प्रसाद को 21 नवंबर को उसके परिजनों ने मेल सजिर्कल वार्ड में भरती किया था. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार बीमार व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ थी. 27 नवंबर को रमेश प्रसाद की मौत के बाद उसके परिजन शव को छोड़ कर चले गये.