झील परिसर में स्ट्रीट लाइट का उदघाटन
झील परिसर में स्ट्रीट लाइट का उदघाटन झील परिसर में लगी श्रृखंलाबद्ध लाइट लागत 53 लाख 11 हजार 488 रुपये वृद्धा,बच्चे एवं महिलाएं बेखौफ घूम सकेंगे28 हैज2 में स्ट्रीट लाइट का उदघाटन करते विधायक मनीष जायसवाल,सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र सिन्हा व अन्यहजारीबाग. शहर का दिल समझी जानेवाली झील अब आगंतुकों को अपनी ओर हर शाम आकर्षित […]
झील परिसर में स्ट्रीट लाइट का उदघाटन झील परिसर में लगी श्रृखंलाबद्ध लाइट लागत 53 लाख 11 हजार 488 रुपये वृद्धा,बच्चे एवं महिलाएं बेखौफ घूम सकेंगे28 हैज2 में स्ट्रीट लाइट का उदघाटन करते विधायक मनीष जायसवाल,सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र सिन्हा व अन्यहजारीबाग. शहर का दिल समझी जानेवाली झील अब आगंतुकों को अपनी ओर हर शाम आकर्षित करेगी. हर कोई यहां आये बगैर नहीं रहेगा. चार झीलों की सुंदरता लोगों का मन मोह लेती है़ अब इन झील परिसर में श्रृखंलाबद्ध स्ट्रीट लाइट भी लगा दी गयी है. शहर की इससे सूरत बदलेगी. यह एक ऐतिहासिक झील परिसर है. स्ट्रीट लाइट लगवाने का काम सदर विधायक मनीष जायसवाल के विधायक फंड से हुआ है. शुक्रवार को इसका उदघाटन विधायक ने किया. उन्होंने कहा कि यह स्ट्रीट लाइट जहां झील की सुंदरता में चार चांद लगायेगी वहीं यहां शाम को आनेवाले महिला, पुरुष, वृद्ध, युवा तथा बच्चे बेखौफ घूम सकते हैं तथा आनंद उठा सकते हैं. विधायक ने कहा कि इसके लिये काफी प्रयास किया है. इसकी कुल लागत 53 लाख,11 हजार 488 रुपये है. शहरवासियों के लिए झील का सौंदर्यकरण एक सपना था. उसी की कड़ी में हमारा यह प्रयास है. मौके पर जिला अभियंता सीबी सिंह,कनीय अभियंता संजय कुमार,संवेदक व्हाइट प्ले कार्ड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के प्रो चंदन तिवारी,श्रद्धानंद सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष टुन्नू गोप, नगर अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद सिन्हा, अनिल मिश्र,सुनील सिन्हा,सुरेंद्र सिन्हा, अशोक यादव, भास्कर चंद्र पाठक, अमरदीप यादव,जीतू जैन, सुनील गुप्ता, काली साव, कमल गोप, राजू सिंह,बबन गुप्ता, प्रफुल्ल सिंह, मो नासिक राजेश कुमार सिन्हा, विजय प्रसाद, बॉबी कुमार, कालज मुखर्जी, अशोक वर्मा, भुलन राम, नीरज पासवान, पिंटू कुमार, विशेषांक कुमार, मीडिया प्रभारी रंजन कुमार समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
