लीड ़ छीटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण

लीड ़ छीटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण28हैज80 में-बिगहा बूथ पर वोट देने के लिए लगी मतदाताओ की भीड़28हैज81 में- आदर्श मवि चौपारण में मतदान करते लोग.28हैज82 में- वोट देने जाते बाबू राम लखन सिंह 28हैज83 में- वोट देने के लिए कतार में खड़ी महिलाएं. चौपारण. प्रखंड में छीटपुट घटनाओं को छोड़ कर शनिवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 6:51 PM

लीड ़ छीटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण28हैज80 में-बिगहा बूथ पर वोट देने के लिए लगी मतदाताओ की भीड़28हैज81 में- आदर्श मवि चौपारण में मतदान करते लोग.28हैज82 में- वोट देने जाते बाबू राम लखन सिंह 28हैज83 में- वोट देने के लिए कतार में खड़ी महिलाएं. चौपारण. प्रखंड में छीटपुट घटनाओं को छोड़ कर शनिवार को दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया़ चौपारण चट्टी से लेकर सुदूरवर्ती क्षेत्र में भी अहले सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की भारी भीड़ वोट डालने के लिए मतदान केंद्रो पर लाइन में लग गयी़ प्रखंड के 26 पंचायत से चुनाव मैदान में 713 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने वोट देकर कर दिया है़ मतदाताओं को घर-घर से निकालने के लिए मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्य एवं जिप सदस्य के प्रत्याशी के कार्यकर्ता लगे रह़े बूथ नंबर 154 नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बाराडीह नगवां में मतदान को लेकर दो मुखिया प्रत्याशी समर्थकों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गयी. घटना के बाद एक पक्ष के लोग बूथ पर पुन: मतदान कराने की मांग कर रहे थे. वहीं करमा ग्राम में भी एक बूथ पर झड़प हो गयी. हमहूं वोट देबय बाबू : प्रखंड के ग्राम नीमा बूथ पर लाठी के सहारे 85 वर्षीय राम लखन सिंह वोट देने बूथ पर पहुंचे. श्री सिंह ने कहा कि हमहूं वोट देबय बाबू़ बूथ पर अलग-अलग प्रत्याशियों के समर्थकों ने उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंचा कर वोट दिलवाया़

Next Article

Exit mobile version