सबको सम्मान व क्षेत्र का उत्थान मेरा लक्ष्य : किरण

सबको सम्मान व क्षेत्र का उत्थान मेरा लक्ष्य : किरण 28 हैज 3 में अपने समर्थकों के साथ किरण साहूहजारीबाग. सदर प्रखंड मध्य भाग-17 की जिप सदस्य प्रत्याशी किरण साहू अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने चपवा, भेलवारा, अलगडीहा,सलैया आदि गांवों के मतदाताओं से मिल अपने पक्ष में वोट मांगा. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 6:51 PM

सबको सम्मान व क्षेत्र का उत्थान मेरा लक्ष्य : किरण 28 हैज 3 में अपने समर्थकों के साथ किरण साहूहजारीबाग. सदर प्रखंड मध्य भाग-17 की जिप सदस्य प्रत्याशी किरण साहू अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने चपवा, भेलवारा, अलगडीहा,सलैया आदि गांवों के मतदाताओं से मिल अपने पक्ष में वोट मांगा. उन्होंने कहा कि आप हमें एक बार मौका दें क्षेत्र का विकास करूंगी. सड़क,बिजली,पानी एवं किसानों के लिए सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता होगी. किरण साहू ने कहा हमारा लक्ष्य सबका मान, सबका सम्मान व क्षेत्र का उत्थान करना है. उनके साथ मो हकीम,मो शमशुद्दीन, मो रजाक, महावीर राम,जागेश्वर राम,रघुवीर राम,मो शकील,मो इसाक,रीतलाल यादव,दिलीप दास,प्रताप कुमार,मो मुस्तकीम,अब्दुल सत्तार,सकूर मियां,अनुज राणा,बुलबुल सिंह, राजेंद्र सिंह,गोकुल प्रजापति, हेमंत प्रजापति,रामेश्वर प्रजापति,आबिद हुसैन,रसूल मियां,काजल देवी,संगीता देवी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version