सबका विकास किया प्रदीप
सबका विकास किया प्रदीप 27बीजी1 में- प्रदीप चौधरीबड़कागांव. बादम पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने बादम, राउतपारा, कुतुलबा, बाबूपारा समेत दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बादम पंचायत के सारे चौक-चौराहों पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाया. कई गांवों में विकास का कार्य कराया. जनता अगर एक मौका […]
सबका विकास किया प्रदीप 27बीजी1 में- प्रदीप चौधरीबड़कागांव. बादम पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने बादम, राउतपारा, कुतुलबा, बाबूपारा समेत दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बादम पंचायत के सारे चौक-चौराहों पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाया. कई गांवों में विकास का कार्य कराया. जनता अगर एक मौका देती है तो पंचायत का एक भी काम अधूरा नहीं रहेगा. मौके पर अशोक प्रजापति, गोविंद महतो, करीम साव, कार्तिक महतो, मो मोशेश्वर, जावेद, ज्ञानी महतो, बरजू महतो आदि शामिल थे.