पॉलिकैब कंपनी का रिटेलर मीट
पॉलिकैब कंपनी का रिटेलर मीट 28हैज8में- प्रोडक्ट दिखाते पदाधिकारीहजारीबाग. पॉलिकैब कंपनी का रिटेलर मीट हजारीबाग में हुआ. आरएम जयंता मल्लिक ने कहा कि पॉलिकैब कंपनी केबल, वायर बनाने वाली भारत की नंबर वन कंपनी है. अब कंपनी फैन, लाइट, स्वीच, वाटर हिटर, पंप का भी उत्पादन कर रही है. कंपनी का उद्देश्य है उपभोक्ताओं को […]
पॉलिकैब कंपनी का रिटेलर मीट 28हैज8में- प्रोडक्ट दिखाते पदाधिकारीहजारीबाग. पॉलिकैब कंपनी का रिटेलर मीट हजारीबाग में हुआ. आरएम जयंता मल्लिक ने कहा कि पॉलिकैब कंपनी केबल, वायर बनाने वाली भारत की नंबर वन कंपनी है. अब कंपनी फैन, लाइट, स्वीच, वाटर हिटर, पंप का भी उत्पादन कर रही है. कंपनी का उद्देश्य है उपभोक्ताओं को एक छत के नीचे इलेक्ट्रीक का पूरा सामान उपलब्ध कराना. संजीव कुमार ने कहा कि कंपनी का टर्न ओवर 5300 करोड़ रुपये का है. अगले चार वर्षों में कंपनी 14 हजार करोड़ रुपये की हो जायेगी. संतोष सिंह ने कहा कि कंपनी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देती है. यही कारण है कि आज हमारा प्रोडक्ट भारत का नंबर वन प्रोडक्ट है. हजारीबाग के डिलर अमित अग्रवाल, नवीन अग्रवाल ने कहा कि हजारीबाग के ग्राहकों को बेहतर सामान उपलब्ध कराया जा रहा है. इस मौके पर अभिषेक अखौरी, अनिल कुमार शर्मा के अलावा रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा के लोग उपस्थित थे.