रोब वरदी का, धौंस डंडे कीफोटो (1) थानेदार विनोद सिंहइटखोरी. इटखोरी बाजार तथा आसपास के चौक-चौराहों पर थानेदार विनोद कुमार सिंह के कथित कार्यों से लोगों में दहशत व्याप्त है. रात आठ बजते ही बाजार में सन्नाटा पसर जाता है. थाना प्रभारी की पिटाई का डर लगा रहता है. लोग चाह कर भी बाजार जाना नहीं चाहते हैं. अड्डाबाजी बंद कराने के नाम पर कई लोग पिटे जा चुके हैं. थाना प्रभारी अपनी विवाद भरी कार्य प्रणाली से काफी चर्चा में हैं. क्यों चर्चा में आयेथाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह 25 नवंबर की रात आठ बजे पुलिस बल के साथ गश्ती पर निकले थे. इसी दौरान 8.10 बजे धनखेरी चौक के पास एक ठेला के पास खड़े पारा शिक्षक रंजीत यादव की पिटाई कर दी. उसके बाद 8.27 बजे बबलू सिंह तथा श्यामू सिंह के वाइन शॉप में पहुंचे. दुकान में मौजूद सेल्समैन तथा सकलदेव राम को पीटा. दुकान के अंदर घुस कर पीटा. उसका कसूर इतना था कि वह रात आठ बजे तक दुकान खुली रखी थी. उसके बाद अजब- गजब होटल के पास कुछ लोगों की पिटाई की.सीसीटीवी फुटेज जारीशराब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा की जानकारी थानेदार को नहीं थी. उनकी सारी गतिविधियां कैमरे में कैद हो गयी. दुकान के संचालक बबलू सिंह तथा श्यामू ने कैमरा का फुटेज डीजीपी, डीआइजी तथा एसपी को सौंपा है.काम का अंदाज बदल गयाशांति समिति की प्रत्येक बैठक में शराब का मुद्दा कुछ लोगों द्वारा उठाया जाता था. शराबियों पर नजर रखने की चर्चा होती थी. इसी बात को लेकर थानेदार ने कार्रवाई का निर्णय लिया था. लेकिन गुस्से में उन्होंने कार्य करने का अंदाज ही बदल दिया. थानेदार विनोद सिंह की राजनीति दलों में पकड़ बतायी जाती है. कुछ लोग प्रशंसा भी कर रहे हैंथानेदार विनोद सिंह की कार्यप्रणाली की कुछ लोग प्रशंसा कर रहे हैं, तो कुछ लोग विरोध. कई लोगों ने एसपी को फोन कर थानेदार की प्रशंसा की है. ऐसे लोगों का कहना है कि चौक-चौराहों पर से अड्डाबाजी हटना चाहिए.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
रोब वरदी का, धौंस डंडे की
Advertisement
रोब वरदी का, धौंस डंडे कीफोटो (1) थानेदार विनोद सिंहइटखोरी. इटखोरी बाजार तथा आसपास के चौक-चौराहों पर थानेदार विनोद कुमार सिंह के कथित कार्यों से लोगों में दहशत व्याप्त है. रात आठ बजते ही बाजार में सन्नाटा पसर जाता है. थाना प्रभारी की पिटाई का डर लगा रहता है. लोग चाह कर भी बाजार जाना […]

ऑडियो सुनें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement