मकान में लगी आग, सामान जला
मकान में लगी आग, सामान जला विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ के भंगरटोली में कविता देवी पति चुरामन मंडल के किराये के मकान में अचानक आग लग जाने के कारण मोटरसाइकिल हीरो होंडा, कपड़ा एवं अन्य सामान जल गये. उस कमरे में शो रहे तीन बच्चे बाल-बाल बच गये. इस घटना में लगभग एक लाख रुपये की क्षति […]
मकान में लगी आग, सामान जला विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ के भंगरटोली में कविता देवी पति चुरामन मंडल के किराये के मकान में अचानक आग लग जाने के कारण मोटरसाइकिल हीरो होंडा, कपड़ा एवं अन्य सामान जल गये. उस कमरे में शो रहे तीन बच्चे बाल-बाल बच गये. इस घटना में लगभग एक लाख रुपये की क्षति हुई है. कविता देवी नौवाडीह गांव की रहनेवाली है. यहां जेहल महतो के घर में किराये पर रहती है. स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. तब तक मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान जल चुके थे.