मुखिया प्रत्याशी के पति को जेल
मुखिया प्रत्याशी के पति को जेल जयनगर. पिपचो पंचायत से चुनाव लड़ी मुखिया प्रत्याशी अमना खातून के पति इसराइल अंसारी को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. उस पर पंचायत के टिटहिया बूथ से 50 बैलेट पेपर लेकर भागने का आरोप है. भागने के क्रम में ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले […]
मुखिया प्रत्याशी के पति को जेल जयनगर. पिपचो पंचायत से चुनाव लड़ी मुखिया प्रत्याशी अमना खातून के पति इसराइल अंसारी को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. उस पर पंचायत के टिटहिया बूथ से 50 बैलेट पेपर लेकर भागने का आरोप है. भागने के क्रम में ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में अमर कुमार राजधनवार ने जयनगर थाना में इसराइल सहित 5-6 अज्ञात लोगों पर मतपत्र छीनने का मामला दर्ज कराया है. इधर, बेहराडीह निवासी रंजीत यादव ने भी थाना में आवेदन देकर गांव के ही इंद्रदेव यादव, प्रकाश यादव, किशोर यादव, छोटेलाल यादव, मोहन यादव व लक्षु यादव पर गाली देने व मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है.