मतपत्र छीनने व फाड़ने को लेकर मामला दर्ज
मतपत्र छीनने व फाड़ने को लेकर मामला दर्ज झुमरीतिलैया. करमा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पूर्वी गली मतदान केंद्र संख्या 35 में शनिवार को चुनाव कर्मियों से मतपत्र छीन कर मतपेटी में डालने व बाद में कुछ मतपत्र को फाड़ने के मामले में तिलैया थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि […]
मतपत्र छीनने व फाड़ने को लेकर मामला दर्ज झुमरीतिलैया. करमा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पूर्वी गली मतदान केंद्र संख्या 35 में शनिवार को चुनाव कर्मियों से मतपत्र छीन कर मतपेटी में डालने व बाद में कुछ मतपत्र को फाड़ने के मामले में तिलैया थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि मतदान के दौरान वार्ड सदस्य के क्रमांक 213 से 250 के 38 मत पत्र, मुखिया के 1685 से 1719,1751 से 1754 व 1756 से 1800 तक के 84 मतपत्र, पंसस के 1685 से 1700 तक 16 मतपत्र व जिला परिषद के 11298 से 11300 तक के तीन मतपत्र में से कुछ में मोहर लगा कर मतपेटी में डाला गया. कुछ को फाड़ दिया गया.